छोटे - छोटे खंबो से बनी मडियाॅ ,
जामे विराजी जिनवाणी मैया ।
वेदी बनी है देखो षटकोणीयाॅ ,
जामे जडे नीलम पन्ना मणियाॅ ।।
छोटे- छोटे -----------------

मैया जी के द्वारे पर ,
ज्ञान गुलाल लगायेगे ।
रत्नात्रय के गहनो से ,
आतम को अपनी सजायेगे ।।
छत्र चढाये यहाँ जो भैया,
पार लगेगी उनकी नैया ।
छोटे-छोटे -------------------

भर ऑई देखो आज अखियाॅ ,
मैया ने सुनाई बीती घडियाॅ।
तारण पथ पर चल पडो तुम ,
कट जाये भव भव की कडियाॅ।।
कहती है यही जिनवाणी मैया ,
गुरु ही है भव तारक नैया ।
छोटे-छोटे ----------------------

महावीर प्रभु ने जो भी कहा ,
जिनवाणी प्रमाण है ।
तारण गुरु ने सबको बताया ,
तू स्वयं भगवान है ।।
"अंतिम" काये समझत नैया ,
समझा रही जिनवाणी मैया ।
छोटे- छोटे -----------------------

TOP